अगली ख़बर
Newszop

Jokes: वोटर- यह जो उंगली पे स्याही लगाते है ये कितने दिन में निकलेगी? मतदान अधिकारी- करीब 4 महीने में…पढ़ें आगे

Send Push

Joke 1:

राजेश नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया.
बॉस- क्या काम कर लेते हो?
राजेश- सर, मुझे इंटरव्यू में बहुत डर लग रहा है, नर्वस हो रहा हूं.
बॉस- अरे, मुझसे डरने की जरूरत नहीं है. अपने दोस्त की तरह समझो मुझे.


राजेश- ओ तेरी, मैं तो फालतु में ही डर रहा था और बता, भाभी जी कैसी है? बच्चे वगैरह सब मजे में?

Joke 2:

बारिश में हजम हो सके वैसा हल्का खाना लेना चाहिए.
ये कोई बोलने की बात नहीं है.
पचने में सबसे हल्का पानी होता है ?


पानी पे अगर तेल डालो तो वो तैरता है.
मतलब तेल पानी से भी हल्का है !!?
उसी तेल में अगर पकोड़े डालो तो वो
तुरंत ही ऊपर तैरते है !
मतलब पकोड़े तेल से भी हल्के !!?
इसका मतलब ये हुआ की पचने में सबसे हल्के पकोड़े हुए !!!?

image

Joke 3:

वोटर- यह जो उंगली पे स्याही लगाते है ये कितने दिन में निकलेगी?
मतदान अधिकारी- करीब 4 महीने में…!!!
वोटर (सिर आगे करते हुए)- मेरे सिर में भी लगा दीजिए,डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती हैं…!!!
अधिकारी गुस्से में – भाग यहां से !!

Joke 4:

डॉक्टर के पास पहुंचा राजू, बोला मैं बीमार हूं
डॉक्टर ने राजू से कहा- आपकी एक किडनी फेल हो गई है... 
राजू रोने लगा और कुछ देर बाद आंसू पोंछते हुए बोला.....
ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई ?

image

Joke 5:

मीना- डॉक्टर चेहरे में जलन हो रही है.
डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स-रे करना पड़ेगा.
मीना- एक्स-रे में क्या होता है?
डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है.
मीना 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं.
डॉक्टर बेहोश!
 

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें